करतला : करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम जर्व (मड़वारानी) में नटराज युवा डांस प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। शरदीय नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 04 श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर सामिल हुई। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। डांस प्रतियोगिता में मयुरी डांस ग्रुप सारंगढ़ को प्रथम स्थान, मल्लिका डांस ग्रुप रतनपुर को द्वितीय स्थान तथा त्रिवेणी संगम डांस ग्रुप बलौदा बाजार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही चंन्द्र हासनी डांस ग्रुप रायगढ़ को क्रमशः चतुर्थ स्थान, हमर छत्तीसगढ भवरखोल को पंचम स्थान, जय छत्तीसगढ़ डांस ग्रुप पामगढ़ को षष्ठम स्थान, सुहाना डांस ग्रुप कोरबा को सप्तम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को समिति की ओर से निर्धारित पुरुस्कार राशि और शील्ड के साथ अतिथियों के हाथों पुरिस्कृत किया गया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर कुछ स्थानीय समस्याओं के बारे में भी अगवत कराया जिसे निराकरण करने का आश्वासन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर ने दिया। जिला पंचायत सदस्य ने पूर्व माध्यमिक शाला जर्वे के लिए अहाता निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने का भी एलान मंच से किया। अंत में सभी अतिथियों का ग्राम सरपंच श्रीमती गणेशी बाई कंवर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मीन कंवर जनपद सदस्य, परमानन्द कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
[metaslider id="347522"]