बिलासपुर 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने अब तक अपना परीक्षा आवेदन फार्म जमा नहीं किया है वे आज शाम पांच बजे तक 550 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। इसके बाद फार्म जमा नहीं होगा। माशिमं ने अपने वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दिया है। इसके अलावा स्कूलों में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी कन्या शाला की प्राचार्य कैरोलाइन सतूर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंडल रायपुर ने परीक्षा फार्म भरने के लिए 20 अक्टूबर तक आखिरी मौका दिया है। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2021-22 का फार्म 550 रूपये विलंब शुल्क के साथ जमा होगा। बता दें कि इसके पहले फार्म जमा करने की तारीख 15 सितंबर तक निर्धारित की गयी थी, बाद में उसे 22 सितंबर तक बढ़ाया गया था। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने पत्र जारी कर विलंब शुल्क के साथ 20 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने मौका दिया था।
माना जा रहा है कि बिलासपुर जिले से लगभग 40 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने अभी तक अपना आवेदन जमा कर दिया है। फिर भी किन्ही कारणों से यदि को छात्र चूक गया है तो वह परीक्षा फार्म आज जमा कर सकेगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल छात्रों ने घर से पर्चा हल किया था इस बार ऐसा नहीं होगा। परीक्षा आफलाइन होगी।
जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस लिया है। स्कूलों में भी प्रायोगिक कार्य सहित छमाही और प्री बोर्ड की तैयारी चल रही है। कुछ स्कूलों में अब भी आफलाइन और आनलाइन दोनों कक्षाएं संचालित हो रही है। दीपावली के बाद स्कूलों में चहल पहल नजर आएगी। जिसके लिए सभी स्कूलों ने खास तैयारी कर लिया है।
[metaslider id="347522"]