बिलासपुर 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार): बिजली वितरण कंपनी ने दीपावली पर्व के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 24 अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 10:30 बजे दोपहर तीन बजे बिजली बंद रहेगी। हालांकि इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होगी। लेकिन कंपनी का दावा है कि पर्व के दौरान बिजली सप्लाई को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
कंपनी हर वर्ष इस तरह तैयारी करती है। अब पर्व को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इसलिए अभी से कमर कस ली है। इसके तहत 21 अक्टूबर को हाउसिंग बोर्ड फीडर, देवरीडीह फीडर एवं नारियल कोठी फीडर में मरम्मत का काम चलेगा।
इसके चलते देवरीखुर्द कालोनी, सफेद खदान, खैर माता, बूटापारा, सोनू पान ठेला, देवरीडीह, सतबहनिया मंदिर, रेल रेसीडेंसी, मधुबन, नारियल कोठी क्षेत्र, जगमल चौक से ला इंजीनियरिंग तक मेनरोड दयालबंद व आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी तरह 22 अक्टूबर को मधुबन व गांधी चौक में मरम्मत के चलते अपोलो अस्पताल, स्मृति वन, गांधी चौक से पुराना हाई कोर्ट तक बिजली बंद रहेगी। 23 अक्टूबर को आरटीओ एसएस, अग्रसेन चौक तक सीएमडी कालेज, गायत्री मंदिर, विनोबा नगर तक जिला अस्पताल, श्रीराम मार्केट व ग्राम धुमा में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह 24 अक्टूबर को औद्योगिक फीडर मरम्मत के चलते सेक्टर ए व सेक्टर बी औद्योगिक क्षेत्र व सिरगिट्टी का संपूर्ण क्षेत्र प्रभावित रहेगा। दोपहर तीन बजे के बाद बिजली सप्लाई व्यवस्था बहाल हो जाएगी। बिजली वितरण कंपनी का कहना है कि मरम्मत कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
तय समय पर काम शुरू होकर निर्धारित समय पर खत्म हो जाएगा। हमारा प्रयास यह भी रहेगा समय से पहले मरम्मत का कार्य पूरा कर लें ताकि दिक्कत न हो। हालांकि यह संभव नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिस तरह मरम्मत होनी चाहिए थी, वह नहीं हो सकी।
[metaslider id="347522"]