भालुओं ने एक मजदूर पर किया हमला,इलाज के दौरान मौत

सरगुजा 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के उदयपुर में खूंखार भालुओं ने एक मनरेगा मजदूर पर हमला कर दिया।  नोंच-नोंचकर एक शख्स की जान ले ली। इस दौरान मजदूर चीखता-चिल्लाता रहा।खूंखार भालुओं ने मजदूर को मार डाला।

मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद पैकरा नामक युवक मनरेगा में मजदूरी करने जा रहा था, तभी सुबह 6 बजे करीब जंगल की ओर से आए दो भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। भालुओं ने उसके सिर, चेहरे और जांघ में गंभीर चोटें पहुंचाई थी।

CG NEWS : मनरेगा मजदुर पर खूंखार भालुओं ने किया हमला, चेहरे और जांघ पर किये गहरे घाव, इलाज के दौरान मौत 

घायल युवक के द्वारा चीखने की आवाज सुनकर पास में ही मनरेगा में निजी भूमि पर तालाब निर्माण के लिए मजदूरी कर रहे मजदूरों ने भालूओं को भगाया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। 108 की टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया। जहां घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]