Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग फिर भड़की, दो दिन की शांति के बाद फिर बढ़े दाम

Petrol-Diesel Price Today : दो दिनों की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग भड़क गई है। आज यानी बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दाम बढ़ा दिए। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो कर अब 106.19 रुपये पर पहुंच गया है। अब डीजल भी 35 पैसे महंगा हो कर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 118.32 रुपये और डीजल 109.12 रुपये लीटर बिकरहा है।

इन 20 दिनों में पेट्रोल 5.00 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि डीजल पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा तेज हुआ है। बीते 20 दिनों में ही यह 6.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बता दें इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है।

अमेरिकी बाजार में मंगलवार को ब्रेंट क्रूड जहां 0.75 डॉलर बढ़ कर 85.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर 112 रुपये के पार चली गई है, जबकि एक लीटर डीजल 102.89 रुपये में मिल रहा है। यहां बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 34 पैसे और 37 पैसे की बढ़त देखी गई। वहीं, ठाणे में पेट्रोल की कीमत 112.24 रुपये हो गई और एक लीटर डीजल 103.02 रुपये में मिल रहा था। महाराष्ट्र के परभणी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.64 रुपये थी, जबकि बुधवार को अमरावती में डीजल 104.43 रुपये प्रति लीटर के रेट से उपलब्ध था। हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.46 रुपये थी, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 103.56 रुपये है।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

प्रमुख शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर118.32109.12
दिल्ली106.1994.92
मुंबई112.11102.89
चेन्नई103.3199.26
कोलकाता106.7798.03
भोपाल114.81104.15
रांची100.58100.17
बेंगलुरु109.89100.75
पटना109.64101.5
चंडीगढ़102.2194.64
लखनऊ103.1895.37
नोएडा103.495.56

स्रोत: आईओसी

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]