त्योहारी मौसम में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने को दी जा रही समझाइश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर आने वाले हितग्राहियों को दे रही हैं समझाइश

रायपुर 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार), त्योहारी मौसम में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा समझाइश दी जा रही है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रेडी टू ईट आहार का वितरण भी आंगनबाड़ी केंद्र से किया जा रहा है । आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले हितग्राहियों को त्योहारी मौसम में मास्क शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए त्यौहार मनाने की समझाइश दी जा रही है ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अशोक पांडे ने बताया, ‘’जिले में 1,882 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है । आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों को से रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। छह माह से तीन वर्ष तक के 63,266 हितग्राही एवं तीन से छह वर्ष के 48,535 हितग्राही, गर्भवती महिलाऐं 13,273, शिशुवती महिलाऐं 11,153,  किशोरी बालिका 119 को रेडी टू ईट आहार द्वारा लाभांवित किया गया है।‘’

गृह भेंट के दौरान भी किया जा रहा जागरूक

कोरोना की संभावित तीसरी लहर  और त्योहारी मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट के माध्यम से भी  हितग्राहियों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गृह भ्रमण के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं फैलाव से बचाव के लिए समझाइश दी जा रही है । जैसे- घर पर ही रहना, भीड़ वाले स्थान पर ना जाना, मास्क का उपयोग करना, साबुन से दिन में कम से कम तीन से चार बार हाथ धोना किसी भी यात्रा या भीड़-भाड़ वाले स्थानों से वापस लौटने पर अपने आप को सुरक्षित करना ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पांडे कहते है ‘’कोरोनावायरस के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें । हितग्राहियों को स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा जा रहा है।‘’

गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया “सेक्टर में नियमित रूप से माह के प्रथम और  तीसरे मंगलवार को रेडी टू ईट का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र से किया जाता है । सेक्टर में 28 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है । आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र से ही रेडी टू ईट का वितरण कर रही है। छह माह से तीन वर्ष तक के 1,364 हितग्राही एवं तीन से छह वर्ष के 942 हितग्राही, गर्भवती महिलाऐं 301, शिशुवती महिलाऐं 291, को रेडी टू ईट के द्वारा लाभान्वित किया गया है। क्षेत्र में 28 आंगनबाड़ी  केंद्रों की समस्त कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट के माध्यम से भी आगामी त्योहारों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने और अपने आप को कैसे सुरक्षित रखते है के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी सुरक्षित रखने के बारे में बताया जा रहा है ।‘’

पर्यवेक्षक रीता चौधरी कहती है ‘’विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें मास्क लगाने के बारे में बताया जा रहा है । मौसमी बीमारियों के प्रति भी हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही शरीर में किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सीय परामर्श लेने के बारे में भी जागरूक किया गया है।‘’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]