मुंबई । फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 अक्तूबर को सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी भी 18 हजार 600 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 264.79 अंक ऊपर 62030.38 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर हुई। सोमवार को शेयर बाजार 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ था।
कारोबार जगत के जानकारों के मुताबिक, मंगलवार को हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, 5 पैसा कैपिटल, एसीसी, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कारोबार की शुरुआत में ही एल एंड टी के शेयर ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस वक्त यह शेयर 6,680 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कंपनी आज तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी, जिसमें कंपनी का मुनाफा तय माना जा रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़कर 551.7 करोड़ हो गया था। साथ ही, तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 3,462.5 करोड़ से बढ़कर 3,767 करोड़ हो गया था।
गौरतलब है कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में खरीदारी और 6 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इनमें एल एंड टी के अलावा टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, आईटीसी के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट नजर आ रही है। बाजार को आईटी शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी बनी हुई है।
[metaslider id="347522"]