कोरबा: विधानसभा रामपुर एवं कटघोरा के बुथ समन्वयक प्रमोद परस्ते एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के प्रभारी गोपाल थवाईत के कोरबा प्रवास के दौरान सोमवार को कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नकटीखार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा रामपुर एवं कटघोरा के बुथ समन्वयक प्रमोद परस्ते ने कहा कि बुथ कमेटी के पुर्नगणना के कार्यवाही एक सतत् प्रक्रिया है। जिसमें अक्रियाशील पदाधिकारियों को हटाये गये व सक्रिय लोगों को मौका देने की कार्यवाही है। बुथ कमेटी के कई पदाधिकारी किसी कारणवश सक्रिय राजनीति से दूरी बना लेते हैं या किसी अन्य राजनैतिक दल का हाथ थाम लेते हैं तो ऐसे पदाधिकारियों को हटाकर उनकी रिक्तियों को भरने का काम किया जा रहा है। हमें बुथ कमेटी को इतना सशक्त बनाना है कि स्वयं अपने ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण करने में सक्षम हो सके। बुथ कमेटी हमारी नींव है उसकी मजबूती पर बुलंद कांग्रेस की कल्पना है। बुथ कमेटी की गठन कांग्रेस को सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बुथ में जाकर योग्य बुथ कमेटी का गठन करना है। बुथ कमेटी का गठन किसी नेता के कहने पर कमरे में बैठकर नहीं की जाएगी बल्कि योग्यता के आधार पर बुथ में जाकर किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के प्रभारी गोपाल थवाईत ने बुथ कमेटी गठन की प्रक्रिया एवं प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के संदेश सहित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर बल दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र सदैव कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां के कार्यकर्ताओं की वजह से कांग्रेस मजबूत रही। मजबूत संगठन नहीं होने की वजह से एवं विरोधियांे की दुष्प्रचार की वजह से चुनाव में विरोधियों को सफलता मिल जाती है। हमारा संगठन जब मजबूत होगा छत्तीसगढ़ के सभी चुनावों मंे सफलता प्राप्त करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष अजीत दास महंत ने बैठक का संचालन करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताआंे का परिचय कराया तथा उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 127 मतदान केन्द्रों में बुथ कमेटी एवं अनुभाग कमेटी का गठन किया जावेगा।
इस अवसर पर रामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, हरीश परसाई, प्रमोद राठौर, सरमन सिंह कंवर, फूल सिंह राठिया, हृदय शंकर यादव, अरूण कुमार शर्मा, रूपा तिर्की, धनेश्वरी कंवर, मो. अजीज खान, विरेन्द्र कुमार मरावी, सलीम खान, पंचराम राठिया, प्रवीण ओगरे, देव मूरत कंवर, जितेन्द्र प्रसाद राठौर, अंशु महिलांगे, दुर्गा प्रसाद टंडन, राजेन्द्र वस्त्रकार, राकेश कुमार, सुख राम राठिया, मो. साकिर, धनेश्वर दास महंत, दिनेश अग्रवाल, मकसूदन, महेश्वर दास, गोपी लाल सारथी, प्रशांत दास महंत, सम्मे लाल जगत, राम लाल जगत, चंद्रिका प्रसाद कश्यप, मनीराम कश्यप, अनिल कुमार, सुरेश देवांगन, परमेश्वर बंजारे, जीवन लाल कंवर, प्रहलाद सिंह कंवर महेन्द्र सिंह बंजारा, मकसूद अली, मुन्ना लाल, रामेश्वर दास महंत, बिसाहू पटेल, श्याम सिंह कंवर, रामायण सिंह कंवर, सुख राम खैरवार, चंद्रशेखर, रघुवीर ंिसंह, बोधेश्वर राठिया, झंजाराम, समारू लाल, कृष्ण कुमार खैरवार, कन्हैया लाल साहू, धरम कुमार साण्डे, श्याम लाल, गजेन्द्र लाल यादव, महाप्रसाद, देव अनिल यादव, आकाश कुमार बघेल, बाबू लाल राठिया, बुधवार ंिसंह कंवर, रोशन खाण्डे, अनुप चंद्रा, कन्हैया चौहान, जगदीश दास वैष्णव, मधुसुदन नामदेव, गणेश राम राठिया, फलेन्द्र खुंटे, राजेश साहू, भुवनेश्वर दास, थान सिंह, लवभुषण प्रताप सिंह एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]