दिवाली, छठ पूजा पर नहीं होगी टिकटों की मारामारी, Indian Railways ने इन ट्रेनों में लगाए एक्सट्रा कोच

दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़ेगा. इसने घोषणा की है कि ट्रेनें इस महीने से संशोधित कोच के साथ संचालित होंगी. इसके अलावा एनसीआर ने यात्रियों की सुविधा हेतु फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का फैसला किया है.

उत्तर मध्य रेलवे कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक (पूर्ण आरक्षित) त्योहार विशेष रेलगाड़ी का संचालन करेगा. कानपुर सेंट्रल से गाड़ी संख्या 01905 प्रत्येक सोमवार दिनांक 25.10.12 से 29.11.2021 तक चलेगी. वहीं अहमदाबादा से गाड़ी संख्या 01906 प्रत्येक मंगलवार दिनांक 26.10.12 से 30.11.201 तक चलेगी. यात्रा के दौरान इस ट्रेन का ठहराव इटावा, टूण्डला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रूपबास, बयाना, गंगापुर सिटी इन स्टेशनों पर होगा.

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

>> ट्रेन संख्या 01803/01804 झांसी-लखनऊ-झांसी स्पेशल- इस ट्रेन में एक एसी चेयर कार और एक जनरल चेयर कार लगाए जाएंगे. झांसी से ट्रेन 11.10.21 से 31.12.2021 तक और लखनऊ से 12.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी.

अतिरिक्त कोच जोड़े जाने के बाद ट्रेन में SLR / D – 02, थर्ड एसी- 01, एसी चेयर कार- 03, जनरल चेयर कार- 07 और नॉर्मल- 01 कोच होंगे.

>> 02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट, आगरा फोर्ट से 09.10.2021 से 31.12.2021 तक और लखनऊ से 09.10.2021 से 31.12.2021 तक चलेगी. इस ट्रेन में 1 एसी थर्ड टियर और 1 जनरल कोच जोड़े जाएंगे.

एक्स्ट्रा कोच जोड़ने के बाद इस ट्रेन में SLR / D – 02, थर्ड एसी- 01, जनरल- 04, एसी चेयर कार- 02, जनरल चेयर कार- 09 कोच होंगे.

>> 02178/02177 मथुरा-हावड़ा-मथुरा स्पेशल (वीकली) ट्रेन में एक स्लीपर कोच जुड़ेंगे. मथुरा से 11.10.2021 से 03.01.2022 तक और हावड़ा से 15.10.2021 से 07.01.2022 तक चलेगी.

वहीं 04976/04975 आगरा कैंट-हावड़ा-आगरा कैंट स्पेशल (वीकली) में भी एक स्लीपर जोड़े जाएंगे. आगरा कैंट से यह ट्रेन 14.10.2021 से 06.01.2022 तक और हावड़ा से 12.10.2021 से 04.01.2022 तक चलेगी.

>> 04185/01486 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर स्पेशल में एक जनरल कोच जोड़ा जाएगा. यह ट्रेन ग्वालियर से 10.10.2021 से 31.12.2021 तक और बरौनी से 11.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी.

अब इस ट्रेन में SLR- 0 2, जनरल- 05, एसी टू टियर- 01, एसी थर्ड टियर- 03 और स्लीपर कोच की संख्या-11 होगी.

>> ट्रेन संख्या 01107/01108 ग्वालियर-वाराणसी-ग्वालियर स्पेशल, 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर स्पेशल और 02126/02125 भिंड-रतलाम-भिंड स्पेशल में एक-एक स्पेशल कोच जोड़े जाएंगे.

>> ट्रेन नंबर 04116/04115 प्रयागराज-डॉ अंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल में एक थर्ड एसी कोच जुड़ेंगे. यह ट्रेन प्रयागराज से 10.10.2021 से 31.12. 2021 तक और डॉ अंबेडकर नगर से 11.10.2021 से 01.01.2022 तक चलेगी.

एक्स्ट्रा कोच जुड़ने के बाद इस ट्रेन में Selar- 0 2, जनरल- 05, एसी टू टियर- 01, एसी थ्री टियर- 05 और स्लीपर कोच 08 होंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]