बिनीत चौहान ,बिलासपुर। बिलासपुर में दिवाली पर्व के पहले ही पटाखों का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। बिलासपुर के सरकंडा स्थित राजकिशोर नगर के रिहायशी मकान को एक व्यवसायी ने पटाखा गोदाम बना लिया था। पुलिस ने दबिश देकर व्यापारी को पकड़ लिया और बड़ी मात्रा में उसके घर से पटाखे जब्त किए। पुलिस को सूचना मिली कि राजकिशोर नगर व्यापारी ने रिहायशी इलाके में पटाखा गोदाम बनाया है। जहां पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। इस पर पुलिस ने एक मकान की जांच की। जहां बड़े पैमाने में पटाखे मिले। पुलिस पटाखों को जब्त कर राजकिशोर नगर तुलसी आवास निवासी व्यापारी 31 वर्षीय रिजवान मेमन को पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]