स्क्रैप कटिंग और चोरी का काम तेजी से चल रहा,पिकअप में लोड कबाड़ को लेकर पूछताछ

कोरबा 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) जिले में स्क्रैप कटिंग और चोरी का काम तेजी से चल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने एक सूचना के आधार पर निहारिका चित्र में पिकअप को रुकवाने के साथ जरूरी जांच पड़ताल की इसके बाद वाहन को आगे जाने दिया गया। वाहन के चालक ने बताया कि लोड किया गया सामान मांगों के रामू कबाड़ी के पास ले जाया जा रहा

था।वैध तरीके से कबाड़ का व्यवसाय करने के मामलों में संबंधित लोगों को कई औपचारिकता पूरी करने होते हैं जबकि बहुत सारे काम नियमों के परे भी संचालित होते हैं कोरबा में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को जानकारी मिली थी कि एक पिक अप में रेलवे के सामान को पार किया जा रहा है रेलवे की संपत्ति से जुड़े मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम हरकत में आई आर निहारिका क्षेत्र में एक वाहन की जांच पड़ताल की लेकिन मामला कुछ अलग निकला आरपीएफ के निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को जानकारी देने और वाहन चालक से प्राप्त जानकारी के बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

पिकअप के चालक मुकेश दुबे ने बताया कि वह किराए पर इस तरह का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करता है। वाहन में क्या कुछ लोड किया गया है, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं होती।चालक ने बताया कि वह चार-पांच वर्षो से इस तरह का काम कर रहा है लेकिन कभी बीच रास्ते में किसी ने वाहन में लोड समान के बारे में कोई पूछताछ नहीं की।हाल में ही बाकी मोगरा क्षेत्र में एसईसीएल की खदान के पास रेलवे लाइन की कटिंग करने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें रात के अंधेरे में रेल पटरी को काटने का काम कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा था इस तरह के काम विभागीय तंत्र की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं