भारतीय डाक विभाग द्वारा के छत्तीसगढ़ माटी सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति ठाकुर प्यारेलाल पर विशेष आवरण का किया गया विमोचन

दुर्ग 13 अक्टूबर (वेदांत समाचार) भारतीय डाक विभाग दुर्ग संभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलाटैली दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13/10/21 को छत्तीसगढ़ के माटी सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्यागमूर्ति ठाकुर प्यारेलाल पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा छत्तीसगढ़, अध्यक्ष रामचंद्र जायभाये पोस्टमास्टर जनरल छ0ग0 परिमंडल रायपुर छत्तीसगढ़, विशिष्टअतिथि ठाकुर प्यारेलाल के पौत्र आशीष सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट आशीष खंडेलवाल उपस्थित रहे।


ठाकुर प्यारेलाल के पौत्र आशीष सिंह ठाकुर ने उनके त्यागमय जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ठाकुर प्यारेलाल ने सदैव समाज के निम्न वर्ग के हित में कार्य किया एवं निजी सुख का त्याग कर सामाजिक जीवन में एक आदर्श प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल द्वारा कोरोना काल में डाक विभाग के कार्यों की सराहना करते हुये डाक विभाग दुर्ग संभाग को छत्तीसगढ़ के स्वाधीनता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल की स्मृतियों को सहेजने के प्रयासों पर बधाई देते हुये कहा गया कि हम सभी को ठाकुर प्यारेलाल के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिये एवं सदैव समाज के समरसता के लिये कार्य करना चाहिये। पोस्टमास्टर जनरल छ0ग0 परिमंडल रायपुर माननीय रामचंद्र जायभाये द्वारा डाकघर के विभिन्न सेवाओं का नागरिको तक हरसंभव सहज-सुलभ रूप से उपलब्ध कराने एवं फिलाटेली के संबंध मे जानकारी प्रदान किया गया। उनके द्वारा डाक विभाग के द्वारा प्रदान किये जा रही नवीन सेवाओं आधार, लोक सेवा केन्द्र एवं इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया कि डाक विभाग समय के साथ परिवर्तित एवं परिवर्धित होते हुये आधुनिक तकनीकी युग से सामंजस्य बना नवीन सेवाओं के माध्यम से जनता की सेवा में सदैव तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित छोटी बच्चियों को उनका पासबुक एवं डाक विभाग की ओर से उपहार प्रदान किया गया।


कार्यक्रम के सफल आयोजन मे बी.एल.जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग, सि सि भिलाई, विनीत कुमार सिंह सहायक अधीक्षक दौरा संभागीय कार्यालय भिलाई, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक मुख्यालय संभागीय कार्यालय भिलाई , ज्ञानेश कुमार मिश्रा सहायक अधीक्षक दुर्ग उपसंभाग दुर्ग, नितिन भारती गोस्वामी सहायक अधीक्षक उपसंभाग राजनांदगांव, अरविन्द कुमार सिंह उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर बेमेतरा, विकास सोनी उपसंभागीय निरीक्षक बालोद, परमेष्वर कुमार साहु उपसंभागीय निरीक्षक अंबागढ , महेद्र शर्मा डाकपाल दुर्ग, प्रेमराज जाचक एम.ई.आई.बी.एस.बी.एच.ओ. भिलाई एवं समस्त डाक परिवार दुर्ग सम्भाग उपस्थित रहे।