हरदीबाजार- मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा बस स्टैंड हरदीबाजार में नवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए दुर्गा पूजा संपन्न किया जा रहा है। सप्तमी के दिन दुर्गा पंडाल पर दुर्गा माता की विशेष आरती की गई एवं दुर्गा माता को विशेष साज-सज्जा किया गया। इस वर्ष सप्तमी मंगलवार के दिन पड़ने के कारण समिति के द्वारा हर मंगलवार को हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ व हनुमान जी की आरती लगातार 220 वा सप्ताह पूरा किया गया। समिति के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सराई सिंगार बजरंग चौक संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है इस मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में संपन्न किया गया।
समिति को सुंदरकांड का पाठ करते हुए लगभग 4 वर्ष हो गए हैं 1 अगस्त 2017 को सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया गया था जो अब तक नियमित प्रत्येक मंगलवार को चला आ रहा है। समिति के द्वारा बस स्टैंड में लगातार 13 वे वर्ष मूर्ति की स्थापना कर दुर्गा पूजा किया जा रहा है। शासन के गाइडलाइन का समिति के द्वारा पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, पंकज ध्रुवा ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, राजू गुप्ता, देवेश शर्मा, जयप्रकाश राठौर ,नरेंद्र आहिर, डाक्टर गणेश प्रभुवा, बंटी राठौर, यक्ष आदित्य ,सुर्या यादव, रमेश लल्लू राठौर ,राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,रमेश महंत,कलेश्वर पंडा, हेम साहू,आशीष राठौर,नवल राठौर, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल,आचार्य हीरालाल पाण्डेय आदि सदस्य उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]