जांजगीर-चाम्पा 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कवर्धा में हुए हिंसा व कथित रूप से हिंदुओं के खिलाफ हुई कार्रवाई को एक तरफा बताते हुए सोमवार को जिला कार्यालय में आरएसएस व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने प्रेस से चर्चा की। संत सर्वेश्वर दास महंत ने कहा कि कवर्धा की घटना हिंदुओं को खत्म करने का एक षडय़ंत्र है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि हिंदू कमजोर हो जाएं। उन्होंने कहा कि छग को पश्चिम बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के योगेश शर्मा ने कवर्धा कांड की निंदा करते हुए कहा कि भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि एक मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर यह काम किया गया।
उन्होंने कहा कि अपराधी जो भी उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ता उपस्थित थे। विहिप व आरएसएस द्वारा कवर्धा की घटना के विरोध में मंगलवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जिला दंडाधिकारी को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपेंगे।
[metaslider id="347522"]