खाकी के रंग स्कूल के संग ” अभियान के तहत भैसमा स्कूल पहुँची यातायात पुलिस


➡️हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील।
➡️ सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए।

कोरबा जिले के विद्यार्थियों को समाज में घट रहे अपराध के बारे में सचेत करने एवं उन्हें नागरिकों के अधिकार और कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्अभिषेक वर्मा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान “खाकी के रंग स्कूल के संग “ अभियान के तहत यातायात पुलिस की टीम शासकीय हाई स्कूल भैसमा पहुँची। यहाँ पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।


कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक भानू प्रताप कुर्रे और आरक्षक टिकेश्वर साहू ने डेमो के जरिए सड़क पर अंधा मोड़ एवं चौक चौराहों पर चलने के नियम बताकर विद्यार्थियों को बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने से दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

प्रशिक्षक ने बच्चों से अपील किया कि वे अपने परिवार वालों को हेलमेट पहनने , शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में बताकर प्रेरित करें । कार्यक्रम में बच्चों से यातायात संबंधी सवाल भी पूछे गए । सही जवाब देने वाले को पुरुस्कृत किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]