लैलूंगा दोहरे हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय से एसआईटी टीम लैलूंगा रवाना

रायगढ़ 9 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने नाबालिक युवकों को हिरासत में लिया। जहां कप्तान अभिषेक मीणा ने कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हत्याकांड का खुलासा भी किया था। वहीं मित्तल दंपति परिवार के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए थे। विगत दिनों लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सहित पीड़ित अग्रवाल परिवार न्याय की गुहार के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से भी मिले थे।

इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठित किया गया है। इसी मामले में आज बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रायगढ़ पहुंचे। आईजी ने रायगढ़ एसपी कार्यालय में ली, जिसमें एसपी अभिषेक मीणा, एडिशनल एसपी लखन पाटेल, सीएसपी योगेश पटेल, कोरबा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, कोरबा टीआई राकेश मिश्रा और धर्मजयगढ़ एसडीओपी शामिल रहे। बता दें कि पुलिस मुख्यालय से बनाई गई एसआईटी की टीम घटनास्थल लैलूंगा हुई रवाना हुई है।