रायपुर,06 अक्टूबर (वेदांत समाचार) केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पांच सवाल पूछे हैं। मरकाम ने कहा कि सीतारमण के छत्तीसगढ़ आने पर प्रदेश की जनता को उनसे कुछ अपेक्षा है और जनता देश की वित्त मंत्री से कुछ जानकारी लेना चाहती है। छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि तथा विभिन्न मदों में राज्य को केंद्र से लेने वाली राशि केंद्र सरकार कब तक देगी? केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ा दिया था, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 100 रुपये तक पहुंच गए हैं।
पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कब कम करेंगी? आप प्याज नहीं खाती क्या, इसीलिए एक बार फिर से प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गए? प्याज 50 के पार पहुंच रहा है। नोटबंदी और जीएसटी लगाने से देश का क्या फायदा हुआ? नोटबंदी के बाद से ही बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था कब पटरी पर आएगी? हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा तो पीएम मोदी पूरा नहीं कर रहे, आप यह बताएं देश की बढ़ती बेरोजगारी दर पर लगाम कब तक और कैसे लगेगी?
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने निर्मला सीतारमण की पत्रकारवार्ता को लेकर निशाना साधा है। वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किया नहीं उसका भी दावा सीतारमण ने किया। राज्य को जो नहीं दिया, वह भी गिना गई। वर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को उल्टी दिशा में तेजी से दौड़ाने वाले, 24 प्रतिशत जीडीपी, महंगाई और बेरोजगारों के गुनहगार वित्तीय प्रबंधन बता रहे हैं। सीतारमण बताएं कि छत्तीसगढ़ के 21 प्रतिशत पात्र हितग्रहियों को किसान सम्मान राशि क्यों नहीं दी जा रही है?
पीएम मजदूर कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ क्यों शामिल नहीं किया गया? केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर बुरी तरह फेल हो चुकी है। बताने के लिए इनके पास कुछ नहीं है। 20 लाख करोड़ के जुमला पैकेज पर फिर से अपनी ही पीठ थपथपा रही है। मोदी सरकार के चंद पूंजीपति मित्रों के लाखों करोड़ के लोन राइट आफ और सहयोगियों के बैंक फ्राड के चलते बैंकों की हालत खराब हो चुकी है। सीतारमण बताएं कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया जाने वाला लोन, आपदा राहत कैसे है?