माता के भक्तों के लिए अच्छी खबर,मां दंतेश्वरी मंदिर जा सकेंगे श्रद्धालु, इन गाइड लाइन का करना होगा पालन

शारदीय नवरात्र के लिए माता के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए मंदिर प्रवेश पर लगी रोक को हटा लिया गया है। मंगलवार को टेंपल स्टेट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दरअसल इसके पहले कमेटी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस नवरात्र मंदिर प्रवेश पर रोक लगाई हुई थी। लेकिन ऑनलाइन लाइव दर्शन की सुविधा देने को कहा था।

इसके बाद लगातार मांग उठ रही थी कि मंदिर में भक्तों को प्रवेश की इजाजत दी जाए। कलेक्टर दीपक सोनी ने श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रख मंगलवार को एक बार फिर टेंपल स्टेट कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें कमेटी ने निर्णय लिया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत होगी।

लेकिन इस बार मीना बाजार नहीं भरेगा। साथ ही श्रद्धालुओं से यह भी अपील की गई है कि वे इस बार पदयात्रा करते हुए न आएं। मंगलवार को हुई टेंपल कमेटी की दूसरी बैठक में विधायक देवती कर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित टेंपल कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।