किसानों को वाहन से कुचलने,गोली मारकर हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन …

कोरबा/हरदीबाजार:- उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खेरा में किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र के द्वारा किसानों को वाहन से कुचलने व गोली चलाने से किसानों की हुई मौत के खिलाफ आज ऊर्जाधानी सन्गठन ने हरदीबाजार तहसीलदार को राष्ट्र पति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई ।

पिछले 10 माह से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन पर इस तरीके का हमला भाजपा सरकार की बौखलाहट का ही परिणाम है।कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने सार्वजनिक वयान दिया था कि किसान आंदोलन को समाप्त करे अन्यथा वे इस आंदोलन को समाप्त कर देंगे।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी किसानों पर हमला करने का आव्हान कर कहा है कि किसानों पर हमला कर जरूरत हो कुछ दिन जेल में रहना उसके बाद बड़े नेता बनकर बाहर निकलोगे।लखीमपूर की यह बर्बर और घिनौने कृत्य मंत्रीगण के इस प्रकार उकसावेपूर्ण वयान का ही दुष्पपरिणाम है।

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि यह भाजपा की साजिश है कि किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को उग्र रूप धारण कर ले और उसके बाद दमन के सहारे किसान आंदोलन को समाप्त कर दिया जाये।नेताओं ने भाजपा की इस घिनौऔनी साजिश की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि सरकार तीनों किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने के बदले किसानों के आंदोलन करने के जनवादी अधिकार को ही कुचल देना चाहती है।यह केन्द्र की मोदी और उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकारों की तानाशाही व फासिस्ट चेहरा को ही उजागर करती है।


उन्होंने कर की वीभत्स घटनाओं में शहीद हुये किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मांग किया है कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाये,मंत्री के पुत्र पर हत्या(धारा 302) की मामला दर्ज किया जाये,सुप्रीम कोर्ट के किसी न्यायाधीश के माध्यम से पूरी घटना का न्यायिक जांच हो।

उर्जाधानी संगठन से प्रमुख लोग शामिल कुलदीप सिंह राठौर संतोष दास महंत केशव नारायण जायसवाल गजेंद्र सिंह ठाकुर रविंद्र जगत प्रकाश कोर्राम दशरथ बिंझवार अनसुईया राठौर संदीप कंवर रथराम भास्कर दिलहरण महंत राहुल जायसवाल मनीराम भारती योगेंद्र यादव भुजबल हरीश राजू यादव बालेश्वर (बाली) भागीरथी यादव उदल अनेक लोग उपस्थित थे ।