आटो पार्ट्स की तीन मंजिला दुकान में आग, लाखों का सामान जला

उज्जैन 04 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। इंदौर गेट पर शराब दुकान के समीप स्थित भारत आटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में शनिवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान की शटर के बाहर तक लपटें उठने लगी। रात करीब 2.20 बजे सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। तीन मंजिला शोरूम में लगी आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड ने 45 टैंकर पानी डाला। बताया जा रहा है कि देर रात शार्ट सर्किट के कारण शोरूम में आग लगी। अग्निकांड में दुकान में रखा करीब लाखों रुपये कीमत का माल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

महाकाल पुलिस ने बताया कि ऋषि इसरानी की इंदौरगेट पर शराब दुकान के समीप भारत आटो पार्ट्स के नाम से दुकान है। यहां रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। इस पर दमकलकर्मी मौके पर पहुुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। दुकान में रखे टायर व आटो पार्ट्स के सामान में आग काफी तेजी से फैल गई थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। कर्मचारियों ने दुकान में आग बुझाने के लिए बिजली कंपनी की हाइड्रोलिक गाड़ी व नगर निगम की जेसीबी को बुलावाया था। दुकान में जाने के लिए जेसीबी की मदद से अगला हिस्सा तोड़कर अंदर जाया गया।

मालिक को डेंगू, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक ऋषि को डेंगू हो गया है। इस कारण वह अस्पताल में भर्ती है। ऋषि के स्वजन को दुकान में आग लगने की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे।

दो करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

बताया जा रहा है कि दुकान आटो पार्टस के अलावा टायर व अन्य सामान भी रखा हुआ था। आगजनी में सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

8 घंटे लगे, 45 टैंकर लगा पानी

फायर मैन संजयसिंह ने बताया कि रात करीब 2.20 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मात्र पांच मिनट में गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सुबह 10 बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा। आठ घंटे में 45 टैंकर पानी लग गई। आग बुझाने में फायर मैन पवन चौहान, कमल चौधरी, अजय जाधव, प्रकाश राजपूत, शिफ्ट इंचार्ज इमरान खान, राहुल गुर्जर, विजेंद्रसिंह, दीपक मालवीय, शंकरलाल मिमरोट सहित अन्य कर्मचारी लगे हुए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]