OLX पर समान बेचने के चक्कर मे महिला को लगी चपत,75 हजार की ठगी

कोरबा। सोशल साइट ओएलएक्स पर सामान बेचने के लिए अगर आप भी विज्ञापन करते हैं और आपके पास फोन कॉल या लिंक आती है तो इस बारे में सतर्क रहें। क्योंकि आपकी छोटी सी असावधानी बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है। सीएसईबी दर्री क्षेत्र में रहने वाली शेफाली को इसी फेर में 75000 रुपए का नुकसान हुआ है। टीआई राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि महिला ने सामान बेचने के लिए ओएलएक्स मैं विज्ञापन दिया है। उसके बाद 3 4 नंबर से लिंक आई और उसे टच करने को कहा गया। इसी के साथ महिला के खाते से 75 हजार साफ हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]