कोरबा,4 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) । सामाजिक सरोकार और मानवीय भावनाओं की काव्याभिव्यक्ति पर अपनी कलम से सुंदर रचनाओं को उकेरने वाली शहर की कवियत्री भुवनेश्वरी जायसवाल को प्रसिद्ध काव्य समूह ‘ बुलंदी- जज़्बात-ए- कलम ‘ ने विश्व रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में प्रस्तुति के लिए ‘काव्यश्री’ सम्मान से सम्मानित किया।
इस वर्ष 11 जुलाई से 20 जुलाई तक विश्व के सबसे लंबे लगातार 207 घंटे चलने वाले वर्चुअल महा कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों के अतिरिक्त विदेशों से भी लगभग 900 कवियों ने भाग लिया। साहित्य समूह ‘ बुलंदी- ज़ज़्बात -ए-कलम ‘ उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है। गर्व का विषय है कि इस रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने क्षेत्र की इस शिक्षिका की सहभागिता रही। भुवनेश्वरी जायसवाल एस इ सी एल दीपका में तकनीकी निरीक्षक के पद पर कार्यरत प्रदीप जायसवाल की धर्मपत्नी हैं। ये छत्तीसगढ़ी गीतों की गीतकार भी हैं तथा अपनी छत्तीसगढ़ की माटी का साहित्य के माध्यम से सम्मान बढ़ाने हेतु सदा प्रयत्नशील हैं। काव्यश्री सम्मान प्राप्त कर भुवनेश्वरी जायसवाल ने ना केवल परिवार अपितु पूरे प्रदेश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।
[metaslider id="347522"]