फतेहपुर सम्मेलन में ग्रामीणो को जान से मरने की धमकी। शिकायत के बाद भी नही लिखी एफआईआर

अंबिकापुर, अक्टूबर 3,2021: बाहरी लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए आयोजित रायपुर तक पैदल यात्रा तथा 2 अक्टूबर को फतेहपुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का विरोध करने पर में ग्रामीणों को जान से मरने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम फतेहपुर की सुनीता सिंह तथा घेश्वरी देवी की लिखित शिकायत के अनुसार कल आयोजित सम्मेलन के विरोध करने पहुंचे थे। तभी हसदेव अरण्य बचाव समिति के आलोक शुक्ला, तथा उनकी समिति के भुनेश्वर पोर्ते, बालासाय कोर्राम व अन्य साथियों ने करीब दोपहर साढ़े तीन बजे फरसा एवं अन्य धारदार हथियार द्वारा हमला कर जान से मरने की कोशिश की गई इससे कुछ महिलाओं को गंभीर चोटें भी आई। इस बीच बचाव एवं झूमा झटकी में प्रार्थियों के कपड़े भी फट गए। जिसकी लिखित शिकायत थाना उदयपुर में की गई। पीड़ितों ने इनसे भविष्य में अपनी जान को खतरा होने की भी शिकायत की है।

पीड़ितों ने इसमें स्थानिक राजनीतिज्ञों के हाथ होने के बात भी कही है।