रायपुर, 03 अक्टूबर (वेदांत समाचार): पुलि ने ऑनलाइन लाइन लेकर सट्टा खिलाने वाले प्रिंशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त कर थाना पंडरी में दर्ज किया। उक्त अपराध में अग्रिम कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि 27 सितंबर को सायबर सेल एवं थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू एवं स्विफ्ट कार में घूम-घूम कर मोबाइल फोन में लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने रकम वसूली करते हुए सटोरिये किशन अग्रवाल, निवासी अवनि ग्रीन दलदल सिवनी मोवा पंडरी, विकास अग्रवाल निवासी उमा डेयरी के बाजू गुढ़ियारी रायपुर, राहुल अग्रवाल निवासी महासती वार्ड वृंदावन टावर पास भाटापारा शहर जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 209/21 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया था।
इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दलदल सिवनी मोवा थाना पंडरी निवासी प्रिंशू के बारे में जानकारी दी थी। बताते चलें कि रायपुर शहर एवं प्रदेश में आईपीएल 2021 के क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिल रही हैं।
उन पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल लगातार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिरों का तंत्र सक्रिय करने के साथ ही पेट्रोलिंग कर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर खाईवालों पर लगातार नजर रखना शुरू कर दिया।
[metaslider id="347522"]