रायगढ़ 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार) “अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” पर रायगढ़ पुलिस की सीनियर सिटीजन सेल द्वारा चक्रधरनगर वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना गया, इस दौरान वृद्धजनों को सीनियर सिटीजन सेल द्वारा जीवनोपयोगी वस्तुएं भेंट की गई है ।
आज दिनांक 01/10/2021 को “अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा चक्रधरनगर #वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल खेलकूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री भीमसिंह जी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पुष्पेंद्र बघेल द्वारा वृद्धजनों का शॉल, फूलमाला से वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।
विदित है कि जिला पुलिस द्वारा वृद्धजनों को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनकी शिकायतों, समस्याओं के निराकरण के लिये “सीनियर सिटीजन सेल” बनाया गया है । साथ ही समर्पण अभियान के तहत सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत असहाय, निराश्रित वृद्धजनों का रजिस्ट्रेशन सीनियर सिटीजन सेल में कराया गया है । जिले के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समर्पण अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गशन पर थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत असहाय, निराश्रित वृद्धजनों का थाना प्रभारीगण कुशलक्षेम जानने के साथ वृद्धजनों की समस्याएं का उचित निराकरण किया जा रहा है । इसी क्रम में आज “अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” पर रायगढ़ पुलिस की सीनियर सिटीजन सेल द्वारा चक्रधरनगर वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना गया और वृद्धजनों को जीवनोपयोगी वस्तुएं भेंट की गई है । कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन सेल के प्रभारी श्री प्रधान आरक्षक संदीप गायकवाड उनके सहायक आरक्षक प्रभात कुमार प्रधान आरक्षक रूपेंद्र कुमार जायसवाल तथा थाना चक्रधरनगर के उप निरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा, चक्रधरनगर थाने के स्टाफ के साथ सामाजिक संस्था के सदस्यगण मौजूद थे ।
इसके साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत समर्पण अभियान में जोड़े गए वृद्धजनों का सम्मान किया गया है । थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक ध्रुव मारकंडे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान श्रीफल और साफा देकर किया गया, उनके द्वारा दैनिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी होने पर थाना आकर या किसी माध्यम से सूचित करने का सुझाव दिया गया । थाना पूंजीपथरा एवं कनकबीरा क्षेत्र अंतर्गत भी समर्पण अभियान में जोड़े गए वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना गया तथा उनका सम्मान किया गया है ।
[metaslider id="347522"]