0 पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत 01 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चो को कराया गया स्वर्ण बिन्दु प्राशन
0 स्वर्ण बिन्दु प्राशन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में होती है अप्रत्याशित वृद्धि – डॉ.नागेंद्र शर्मा।
कोरबा 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार) कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में 1अक्टूबर 2021 शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया गया। जिसमें बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने के साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवम उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उनके लिए उपयोगी आहार विहार के विषय मे विस्तार से बताते हुए उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया। स्वर्ण प्राशन के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि स्वर्ण प्राशन शुद्ध स्वर्ण भस्म के साथ शहद, गोघृत, ब्राह्मी , वचा, गिलोय, अश्वगंधा, शंखपुष्पी आदि से बनी हुई दिव्य औषधि है। जो बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता में अप्रत्याशित वृद्धि करता है। जिसके प्रभाव से बच्चे कोराेना समेत अन्य सभी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। शिविर में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा नेत्रनन्दन साहू, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, चक्रपाणि पाण्डेय, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]