अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा प्रदान करेंगे अपनी चिकित्सकीय सेवाएं

0 मधुमेह के नियंत्रण एवं उससे निजात दिलाने हेतु मधुमेह की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी।

0 मधुमेह से संबंधित योग प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

कोरबा 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार) विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की गवर्नर लायन मीता अग्रवाल के निर्देशानुसार रीजन की रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना के मार्गदर्शन में वर्ष 2021-22 के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “SAPNEY” के अंतर्गत गांधी सेवा सप्ताह अभियान में मधुमेह सुरक्षा के तहत 2 अक्टूबर शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया गया है। शिविर में अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

शिविर में शिविरार्थियों की निशुल्क रक्त शर्करा जांच करने के साथ उन्हें निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने के साथ साथ मधुमेह रोग पर नियंत्रण एवं उससे निजात दिलाने हेतु मधुमेह की परीक्षित औषधि भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही मधुमेह रोगियों को उससे सुरक्षा तथा उपचार हेतु उपयोगी योगासन एवं प्राणायाम का भी व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की सचिव लायन शांता मडावे ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निशुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवम् उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।