हाथी के हमले में फिर गई जान:काम से घर लौट रहे युवक को पटक कर मार डाला

सूरजपुर 30 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जिले में हाथियों ने एक युवक को पटक कर मार डाला है। ये खबर सुनते है ग्रामीण काफी नाराज हो गए। उन्होंने पहले सरहरी-प्रतापपुर मार्ग को जाम कर दिया। वन विभाग के रेंजर गांव पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने रेंजर की कॉलर पकड़ ली और उनके साथ गाली-गलौज भी की है। बताया गया कि ये बवाल काफी देर तक चलता रहा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने करीब 4 घंटे बाद इस हंगामे को शांत कराया है। मामला जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक,मंगलवार की रात 11 बजे में ग्राम प्रहरी के पथरापारा निवासी नारायण पिता रामचंद्र (35) काम कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच गांव के ही देवलाल के घर के पास बाहरा देव हाथी से उसका सामना हो गया। हाथी को देख वो हड़बड़ा गया। वो कुछ कर पाता इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अब इस मामले में मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने देर शाम रेंजर कमलेश कुमार राय, वनपाल गुलशन यादव व गार्ड जीतन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]