PM Modi ने किया CIPET का उद्घाटन, इन 4 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को जयपुर में CIPET (इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी ) का उद्घाटन किया। साथ ही राजस्थान के 4 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया। ये जिले हैं- बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 100 साल की सबसे बड़ी महामारी ने दुनिया के हेल्थ सेक्टर के सामने अनेक चुनौतियां खड़ी कर दी।

हर देश अपने-अपने तरीके से इस संकट से निपटने में जुटा है, भारत ने इस आपदा में आत्मनिर्भरता, अपने सामर्थ्य में बढ़ोतरी का संकल्प लिया है। राजस्थान में 4 नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कार्य का प्रारंभ और जयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन इसी दिशा में एक अहम कदम है। मैं राजस्थान के सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]