विवाह के चार माह बाद भाग गई प्रेमी के साथ, बहन को मनाने गए भाई समेत दो लोगों ने जान गंवाई

जबलपुर, 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) । प्रेमी के साथ भागी नवविवाहिता से मुलाकात कर घर लौट रहे चार युवक सड़क हादसे की चपेट में आ गए। हादसे में घायल नवविवाहिता के भाई व उसके पति के बहनोई की मौत हो गई तथा दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मझगवां थाना अंतर्गत मझगवां-सिहोरा मार्ग की है। युवकों की मौत की वजह पुलिस ने सड़क हादसा बताया है वहीं स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जेवर वापस किया, विदाई दी: पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नवविवाहिता का पति, पति का बहनोई, नवविवाहिता का भाई, उसके माता-पिता, ससुराल पक्ष के लोग व कुछ रिश्तेदार समेत 12 लोग चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बुधारी गांव पहुंचे। जहां नवविवाहिता ने कहा कि वह पति नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। गांव के गणमान्य नागरिकों तथा वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

ससुराल व मायके पक्ष के लोग नवविवाहिता के निर्णय पर सहमत हो गए। जिसके बाद नवविवाहिता ने शादी में मिले तमाम जेवर (जिसे वह ससुराल से लेकर भागी थी) स्वजन को वापस कर दिए। नवविवाहिता के ससुर ने बुधारी से रवाना होने से पहले उसे विदाई दी थी। नवविवाहिता के मायके व ससुराल पक्ष के लोग प्रेमी के साथ रहने के उसके निर्णय से सहमत हो गए थे। प्रेमी के घर वालों ने भी उसे साथ रखने का फैसला सुनाया।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: पुलिस ने बताया कि बुधारी से रवाना हुए लोग घर जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल पर नवविवाहिता का भाई राहुल कोल, नवविवाहिता के पति का बहनोई हरगढ़ निवासी धर्मेंद्र काेल, डूडी निवासी राकेश कोल तथा इसी क्षेत्र का राहुल कोल सवार थे। चारों ने रास्ते में रुककर शराब पी और मोटरसाइकिल से घर के लिए रवाना हुए। वे मझगवां-गोसलपुर मार्ग पर थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। चारों अचेत हालत में सड़क किनारे पड़े रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एम्बुलेंस से उन्हें मेडिकल कालेेज अस्पताल पहुंचाया। जहां हरगढ़ निवासी धर्मेंद्र कोल को मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार रात उपचार के दौरान राहुल कोल की भी मौत हो गई। जबकि राकेश व डूडी निवासी राहुल कोल की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के घर चली गई थी। जिससे बातचीत करने के लिए मायके व ससुराल पक्ष के लोग प्रेमी के घर गए थे। वहां से लौटते समय सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए जिसमें दो की मौत हो गई। प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। स्वजन के आरोपों की जांच पड़ताल कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]