कांग्रेस नेता समेत नौ लोगों पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बालाघाट 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) । जिले के कांग्रेस नेता सहित नौ लोगों पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी व खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में महाराष्ट्र के गोंदिया में मामला दर्ज किया गया है। एक सितंबर को गोंदिया के व्यापारी के पुत्र ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। उसे गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। गोंदिया के ग्रामीण थाने में पीड़ित ने दो दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई। जांच कर पुलिस नौ लोगों पर मामला दर्ज किया है।

गोंदिया पुलिस ने बालाघाट निवासी कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता, हितेश अग्रवाल, गोंदिया निवासी श्रनिक मुनोद, कुणाल अग्रवाल, रोहन भगवान सिंह, मयंक बाफना, मुंबई निवासी आदित्य वैष्णव, संजय सिंह, देवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला

गोंदिया पुलिस ने बताया कि बालाघाट निवासी हितेश अग्रवाल ने गोंदिया के ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक प्रवीण अग्रवाल के पुत्र कपिल अग्रवाल के खाते में एक करोड़ रुपये डाले थे। उसने कहा था कि चार घंटे में पैसे डबल हो जाएंगे।कपिल अग्रवाल ने सभी नौ आरोपितों के कहने पर दो करोड़ रुपयों की डीडी कई कंपनियों के नाम से बना दी। 15 दिन के बाद भी रकम वापस नहीं आई। इसके बाद सभी आरोपित कपिल अग्रवाल को लेकर बालाघाट स्थित होटल गुलमोहर आए और उससेे एक करोड़ वापस करने की मांग करते हुए मारपीट की। परेशान होकर कपिल अग्रवाल ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]