चोरी की बाइक में घूमते पकड़े गए दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) । : सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी की बाइक में फर्राटे मार रहे दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से दो बाइक जब्त किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि हाई टेक बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक जगहों से लगातार बाइक चोरी हो रही थी। इस पर एसपी दीपक झा ने बाइक चोरों की पतासाजी करने के निर्देश दिए थे। इस पर थाना प्रभारी ने बाइक चोरों की पतासाजी करने के लिए टीम बनाई थी।

टीम को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक में घूम रहे हैं। इस दौरान टीम ने उनकी जानकारी जुटाकर घेराबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने तिफरा के यादव नगर निवासी अंशुल शुक्ला पिता स्व. संतोष शुक्ला (21) को पकड़ लिया। उससे बाइक के दस्तावेजों की मांग की गई। जिस पर युवक गोलमोल जवाब देने लगा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तिफरा के विष्णु चौक निवासी अनेश कश्यप उर्फ नरेंद्र पिता मार्कंडेय कश्यप को भी पकड़ लिया। उसके पास से भी बाइक मिली।

जिसके दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब उन्होंने बताया कि एक बाइक को हाईटेक बस स्टैंड से चोरी किया था। वहीं, दूसरी बाइक को गुंबर पेट्रोल पंप के पास से चोरी की गई थी। आरोपित युवकों के अपराध स्वीकार करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित युवकों से बाइक चोरी करने वाले अन्य गिरोह के संबंध में भी अहम जानकारी मिली है। इस दिशा में भी पुलिस काम कर रही है। जांच के दौरान संदेहियों की जानकारी जुटाकर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]