रायपुर 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) । Swine Flu In Raipur: राजधानी में पिछले दो महीनों में स्वाइन फ्लू के पांच मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। एक मरीज का राजधानी के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, आंबेडकर अस्पताल में स्वाइन फ्लू सैंपल जांच की सुविधा है। मगर, पिछले पांच महीने से जांच बंद होने की वजह से सैंपल जांच प्रभावित हो रहा है। आंबेडकर अस्पताल में आने वाले संदेही मरीजों समेत जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के सैंपल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे जाते हैं।
जांच सुविधा बंद होने की वजह से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। प्रबंधन ने इसकी वजह जांच किट उपलब्ध ना होना बताया है। इसके लिए विभाग को पत्र भी लिखा गया है। इधर सीएमएचओ डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि शहर में कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर स्वाइन फ्लू के सैंपल जांच के लिए हाल में एम्स भेजे जा रहे हैं।
महामारी नियंत्रण में, मूल विभाग भेजे जाएंगे कर्मी
जिला रायपुर के अंतर्गत कोविड-19 महामारी से बचाव व अन्य अनुषांगिक कार्यों के लिए समय-समय पर कतिपय अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके विभागीय कार्यों के साथ-साथ विभिन्न दायित्व सौंपे गए थे। वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा से यह अनुभव किया गया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने से उपरोक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में वापस भेजा जाना उचित प्रतीत होता है।
इसे देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने बूथ लेवल अधिकारियों को छोड़कर जिला रायपुर अंतर्गत कोविड-19 महामारी से बचाव एवं अन्य आनुषांगिक कार्यों में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उनके मूल विभाग, कार्यालय में तत्काल प्रभाव से उपस्थित होने व विभागीय दायित्वों के निर्वहन के लिए आदेशित किया है।
[metaslider id="347522"]