शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सरकार की एक और पहल, स्कूलों में होगा टेली प्रेक्टिस

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बच्चों को अंग्रेजी और गणित ( English And Maths ) में दक्ष बनाने के लिए एनआईसी के सहयोग से शीघ्र ही टेली प्रेक्टिस कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम ( Swami Atmanand English Medium School ) के चुनिन्दा स्कूलों में टेली प्रेक्टिस के बेहतर परिणाम को देखते हुए लागू किया जा रहा है।

आयुक्त लोक शिक्षण डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए सभी स्कूलों को एनआईसी (NIC) के मार्गदर्शन में टेलीग्राम के एक गु्रप में संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जोड़कर निरंतर अभ्यास एवं निर्देशानुसार कार्य करने के लिए सूचित करने कहा है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर स्वयं भी समय-समय पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर फीड बैक प्राप्त करें। कार्यक्रम के संबंध में किसी प्रकार की सहायता के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को योजना से संबंधित गाइडलाईन भेजी गई है। इसमें तकनीकी सहायता के लिए एनआईसी के विशेषज्ञों के हेल्पलाईन नम्बर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]