RCB vs CSK, IPL 2021: चेन्नई ने RCB को 6 विकेट से हराया, ऋतुराज ने फिर खेली शानदार पारी

IPL 2021, RCB vs CSK : आज शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेन्जर्स बंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले में चेन्नई ने बंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। 156 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में भी सिर्फ 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और 26 गेंदों में 38 रन बनाये। फाफ डू प्लेसी ने भी उनका साथ निभाते हुए 31 रन बनाये। इसके बाद मोईन अली और अंबाती रायडू ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिर में सुरेश रैना और कप्तान धोनी ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने मजबूत शुरुआत की। कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए 111 रन बनाये। विराट कोहली 53 रनों के स्कोर पर आउट हुए, जबकि पडिक्कल ने 70 रन बनाये। एबी डिवीलियर्स एक बार फिर मैदान में टिक नहीं पाए और 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज इस बढ़त को बनाये नहीं रख सके और RCB की टीम 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। बनाये।

चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI

1. ऋतुराज गायकवाड़, 2. मोईन अली, 3. सुरेश रैना, 4. अंबाती रायुडू, 5. एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), 6. रवींद्र जाडेजा, 7. सैम करन, 8. ड्वेन ब्रावो, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. दीपक चाहर, 11. जॉश हेज़लवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: प्लेइंग XI

1. विराट कोहली (कप्तान), 2. देवदत्त पड़िक्कल, 3. केएस भरत (विकेटकीपर), 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. एबी डीविलियर्स, 6. टिम डेविड, 7. वनिंदु हसरंगा, 8. नवदीप सैनी, 9. हर्षल पटेल, 10. मोहम्मद सिराज, 11. युज़वेंद्र चहल

इस मुकाबले को लेकर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा है कि बतायें CSK किस गेंदबाज को मौका देगी? किस टीम का बॉलिंग अटैक बेहतर है?

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]