विनीत चौहान
बिलासपुर 22 सितम्बर (वेदांत समाचार) बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक जांच के निर्देश पर 22 सितंबर, मंगलवार से शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क राशि में लर्निंग लाइसेंस एवं बीमा तथा वाहनों की प्रदूषण जांच शिविर स्थानीय नेहरू चौक एवं पुराना बस स्टैंड में आगामी 22 सितंबर से एक सप्ताह के लिए प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक आयोजित की गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा यातायात पुलिस की बैठक ली गई ,उन्होंने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुधारात्मक दृष्टिकोण से ऐसे लोग जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वाहन के बीमा की अवधि समाप्त हो गई है तथा जिन वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं हुए हैं, इनके लिए शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क राशि में लर्निंग लाइसेंस, बीमा तथा वाहनों की प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन रखा गया है ।
इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रशमन की कार्यवाही ना करते हुए।लोगों से वाहन पत्रों की जांच करते हुए वाहन दस्तावेजों एवं लाइसेंसों की जानकारी अपने कानूनी प्रावधान की जानकारी दी जा रही हैं ,अतः ऐसे लोग जिनके पास डाईविंग लाइसेंस नहीं है वाहन के बीमा की मियाद समाप्त हो चुकी है अथवा 1 वर्ष से अधिक अवधि के वाहन प्रदूषण जांच की सुविधा होगी।
इस सकारात्मक पहल के साथ यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा 10 वीं या 8 वीं की अंक सूची लावे, दुपहिया वाहन में लाइसेंस हेतु ₹ 205.00 एवं कार तथा एक साथ दुपहिया एवं एलएमवी वाहन हेतु शुल्क 355.60 रुपए निर्धारित हैं, शिविर में पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन किये जाकर संबंधित आवेदक को शासकीय रशीद पावती दी जावेगी । जिसके आधार पर वे आगे अपना टेस्ट परिवहन विभाग में नियत तिथि को उपस्थित होकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे हैं।
आज के सकारात्मक पहल शिविर में नेहरू चौक एवं पुराना बस स्टैंड में कुल ड्राइविंग लाइसेंस 36, बीमा 04, प्रदूषण जांच 30 का नागरिको ने लाभ प्राप्त किये एवं शिविर में 129 नागरिको ने प्रकिया की जानकारी ली।
इस शिविर के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में यातायात पुलिस ने उपपुलिस अधीक्षक अरविंद किशोर खलखो एवं उप पुलिस अधीक्षक रश्मीत कौर चावला के साथ 02 टीम बनाई गई है जिसमें निरीक्षक एस0 एक्का si सुरेश तोमर तथा निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज, एसआई एच0 एस0 ठाकुर और उनके हमराह स्टाफ रहे तथा सभी कार्य उसी दिन उपलब्ध होगा, पूरी टीम द्वारा लोगों की लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा व प्रदूषण जांच किए जाने में सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा हैं। सप्ताह भर के इस विशेष अभियान दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की चालान ना करते हुए लोगों को समझाइस एवं जानकारी साथ सारी सुविधाएं दी जा रही हैं।
[metaslider id="347522"]