कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये शासन हुये सजग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवानी में महाअभियान के अंतर्गत 1510 लोगो को एक ही दिन में लगा कोरोना का वैक्सीन

कोरबा, करतला 21 सितम्बर (वेदांत समाचार) । करतला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवानी में सोमवार को 1510 लोगो को कोरोना टीका लगाने का बना रिकार्ड बीएमओ डॉ राकेश पटेल के आदेशसनुसार खरवानी सेक्टर प्रभारी डॉ धनेश्वरी कँवर नोडल प्रभारी डॉ दुर्गेश्वरी कँवर आरएमए अजय कुमार चौहान के देख रेख में लगा कोरोना का महाअभियान टीका कोरोना टीका करण के महाअभियान को सफल बनाने में ,विशेष सहयोग पूर्व स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहा साथ मे स्टॉफ के श्रीमती रामटेके, श्रीमती पूनम सागर,श्रीमती भगवती कँवर, श्रीमती रजनी कँवर,श्रीमती सुकृता कँवर,कुमार सुनीता कँवर, श्रीमती सीता कुम्भकार, श्रीमती कुसुम कँवर, श्रीमती रजनी पैकरा ,मनोज महंत,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कु.रजनी चौहान, श्रीमती झूल बाई राठौर,श्रीमती सरोजनी बरेठ,वह अन्य समस्त स्टॉफ और शिक्षक गण व मितानिनों का भी विशेष सहयोग रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]