कोरबा, करतला 21 सितम्बर (वेदांत समाचार) ।आज तहसीलदार बरपाली डॉ रवि शंकर राठौर सोन नदी तुमान से रेत भरकर आ रही लाल रंग की ट्रैक्टर जिसमें नंबर अंकित नहीं था उसको अवैध रेत परिवहन करते हुए कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार बरपाली को गोपनीय सूत्रों से सोन नदी तुमान के पास एक लाल रंग का ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन में लगे होने की जानकारी मिली तब वे मौके पर के लिए रवाना हुए जहां वे उनके पास बरपाली मोड़ पर शक्ति कोरबा मार्ग पर लाल ट्रैक्टर आते हुए देखा जिसको रुकवा कर रेत परिवहन के संबंध में जानकारी ड्राइवर से मांगी गई तब ड्राइवर ने तुमान निवासी पुरुषोत्तम चंद्रा की ट्रैक्टर बताया गया और मौके पर कोई कागजात नहीं प्रस्तुत कर सका। ड्राइवर का नाम चैनदास बताया गया। तहसीलदार बरपाली द्वारा रेत भरी ट्रैक्टर को उरगा थाना के सुपुर्द अभिरक्षा में भिजवाया गया अभी जिला प्रशासन द्वारा रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है फिर भी ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अवैध खनन में बिना भय के लगे हुए हैं एवं इनके ऊपर प्रशासन का कोई भय नहीं हैं।
मुझे विश्वस्त सूत्रों से अवैध रेत उत्खनन के लिए ट्रैक्टर सोन नदी पर लगने की जानकारी प्राप्त हुई तब मैं सोन नदी की तरफ जा रहा था कि एक लाल रंग की ट्रैक्टर जिसमें नंबर अंकित नहीं था शक्ति कोरबा मार्ग से आती हुई दिखाई दिया जिस पर रोका गया तो उसमें भरा हुआ मिला जिस के संबंध में पूछताछ किया तो ड्राइवर ने सोन नदी से रेत भरने की जानकारी दी और गाड़ी का कोई कागजात अभी मेरे पास नहीं है मेरे मालिक पुरुषोत्तम चंद्रा के पास होगा कहा गया।
– रवि शंकर राठौर
प्रभारी तहसीलदार बरपाली
[metaslider id="347522"]