देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल में एक छात्र ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए क्लास में ही अपने टीचर का लोहे की रॉड (Iron Rod ) से सिर फोड़ने का मामला सामने आया है. पश्चिमी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, पुलिस स्टेशन रनहोला को एक कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि बपरोला गांव में एक बच्चे ने स्कूल में टीचर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें टीचर का सिर फट गया है. साथ ही बताया गया था कि टीचर को हॉस्पिटल लेकर गए हैं. पुलिस के अनुसार बेचारे शिक्षक का कसूर इतना था कि उसने छात्र को क्लास में सही से बैठने के लिए कहा था.
दरअसल, ये मामला पश्चिमी दिल्ली के बपरोला गांव में एक स्कूल का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्कूल दिल्ली प्रशासन का है. विक्रांत 12 वीं कक्षा के एक सेक्शन के क्लास टीचर हैं. घायल विक्रांत ने पुलिस को बताया कि वह एक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर है और सरकारी स्कूल बापरोला में पढ़ाता है. वह स्कूल में उपस्थित था और टीचर रुम में बैठा था, इसी दौरान शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे पर एक छात्र ललित आया और उसके लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस वजह से उसे काफी चोट आई है. टीचर ने बताया कि उसने छात्र को बस क्लास में ठीक से बैठने के लिए कहा था.
12वीं में हो चुका है दो बार फेल
बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र 21 साल का ललित है, जोकि दो बार 12वीं क्लास में फेल हो चुका है. इसलिए एक बार वह फिर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस छात्र के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय राठी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में जाकर पीड़ित का बयान लिया था. घायल टीचर विक्रांत के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.. यही नहीं, पुलिस ने लोहे की रॉड से हमला करने के मामले में आरोपी छात्र ललित को आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
[metaslider id="347522"]