कोरबा, करतला 17 सितंबर (वेदांत समाचार) जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम बेहरचुंवा क्षेत्र में धान उपार्जन केंद्र नही होने से किसानों को काफी समस्या हो रही है। ग्राम पंचायत बेहरचुंवा, खुंटाकुड़ा और सुवलोट के सरपंचों एवं कई किसानों ने विधानसभा सभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मुलाकात कर समस्याएं बताते हुए बेहरचुंवा में धान उपार्जन केंद्र स्थापित करने की मांग की है। किसानों को 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित नावापारा धान संग्रहण केंद्र जाना पड़ता है जिसमें काफी समय और धन बर्बाद हो जाता है। विशेषकर ग्राम पंचायत बेहरचुंवा, खुंटाकुड़ा और सुवरलोट के हज़ारों किसानों को लंबी दूरी तय करके धान बिक्री करने जाना पड़ता है। सरपंचों ने बताया कि इस क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में किसान है जिन्हें धान उपार्जन केंद्र नही होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
[metaslider id="347522"]