करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का हुआ उद्घाटन…आधुनिक एक्सरे मशीन से लैस हुआ करतला का सरकारी अस्पताल

कोरबा, करतला 17 सितंबर (वेदांत समाचार) करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब और आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में एक्सरे मशीन स्थापित किया गया है। एक्सरे मशीन का शुभारंभ आज ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश पटेल द्वारा बटन दबाकर किया गया। करतला क्षेत्र के मरीजों को अब शासकीय अस्पताल में भी आधुनिक मशीन के उपयोग का लाभ मिल सकेगा।

अवगत हो कि जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में एक्सरे मशीन को शुरू करवाने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए थे जिसपर अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए एक्सरे मशीन के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति को पूरा किया है। इसी के साथ अब क्षेत्र वासियों को एक्सरे मशीन जैसे आधुनिक तकनीक से उपचार का लाभ मिलने लगा है। प्रथम दिन ही कमलेश राठिया मरीज का रेडियोग्राफर कृष्णा कंगन द्वारा एक्सरे मशीन के इस्तेमाल से एक्सरे रिपोर्ट निकालकर उपचार किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश पटेल ने जिला प्रशासन एक्सरे मशीन स्थापित करने में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। इस दौरान मुख्य रुप से बीपीएम बी पी बघेल, एस आर सिदार बीईटीओ, श्रीमती संगीता सिंह, सुंदरमणी पटेल, वीरेन्द्र महिलांगे, रविशंकर राठिया सहित समस्त स्टॉफ मौजुद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]