माँ ने नाबालिक बालिका को मोबाइल देखने से किया मना, बालिका घर छोड़कर भागी दिल्ली…उरगा पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

कोरबा 17 सितंबर (वेदांत समाचार) माँ ने नाबालिक बालिका को मोबाइल देखने से किया मना बालिका घर छोड़कर दिल्ली भागी गई। जिसकी सूचना उरगा पुलिस को दी गई । जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक बालिका को दिल्ली से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में महिला , एवं बच्चों सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही पर पुलिस ने दिनांक 01.09.2021 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक बालिका अपने मोबाइल फ़ोन में फ़ेसबुक , इंस्ट्राग्राम , टिक टाक , देखती रहती हो ,पड़ाई लिखाई नही करती हो , हमेशा विडीयो बनाती रहती हो बोलकर डाँट फटकार करने पर प्रार्थिया का नाबालिक बालिका नाराज़ होकर घर छोड़ कर अकेली कन्ही चली गई है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 411/2021 धारा 363 ipc क़ायम कर विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से बालिका का दिल्ली में होना पता चलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गनिर्देशन में एक टीम गठित कर दिल्ली टीम रवाना किया गया जंहा पर दिल्ली में बालिका को बरामद किया पूछताछ में बताया की माँ मोबाइल देखने से मना करने पर घर से अकेली उरगा से बस बैठकर चाम्पा रेल्वे स्टेशन , से ट्रेन से दिल्ली भागजाना बताया बालिका के द्वारा किसी प्रकार कोई अपराध घटित नही होना बताये जाने पर बालिका को मोबाइल से होने वाले ,परेशानियों से अवगत , तथा पड़ाई लिखाई में ध्यान लगाने की समझाईश दिया जाकर प्रार्थिया के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में उप निरीक्षक रहस लाल डहरिया आरक्षक 380 मनीष खूँटे आरक्षक 704 कमल सिंह कंवर महिला आरक्षक जीवंती लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]