ठेकेदार के साथ उसके साला और बहनोई ने मिलकर मजदूर को बेरहमी से पीटा

इंदौर, 17 सितम्बर (वेदांत समाचार) । गौरी नगर में रहने वाले 22 वर्षीय रमजान पुत्र कैलाश हरिजन ने ठेकेदार सुधीर ठेकेदार, उसका साला और बहनोई के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। बाणगंगा थाना पुलिस को रमजान ने बताया कि गुरुवार को ठेकेदार ने सरियों का बंडल बनाने के लिए कहा था।

रमजान ने ठेकेदार से मना किया कि वो यह काम नहीं कर पाएगा, कोई दूसरा काम दे दो। इस बात पर ठेकेदार ने गालियां देना शुरू कर दी और हाथ पकड़कर वहां से बाहर जाने के लिए कहने लगा। इतने में ठेकदार सुधीर का साला और बहनोई आए और तीनों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान रमजान सरिए के ऊपर गिर गया, जिससे शरीर में कई चोटें आई हैं। घटना की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद केस दर्ज किया है। आरोपित फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

वहीं बाणगंगा थाना पुलिस ने दूसरे मामले में 50 वर्षीय विनीत पुत्र बिहारीलाल ताम्रकार निवासी कुम्हार खाड़ी ने आरोपित पड़ोसी अनिकेट, संगीता और राजू कश्यप के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। विनीत ने बताया कि गुरुवार सुबह पत्नी ज्योति छत पर कपड़े सुखा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले अनिकेत ने छत पर कपड़े सुखाने वाली रस्सी काट दी।

तो बेटी सुहानी ने कहा कि वह भी आरोपित पड़ोसियों की रस्सी काट देगा। इतने में अनिकेत की मां संगीता ने सुहानी के बाल पकड़कर खींच दिए और उसे पटक दिया। पत्नी ज्योति और विनीत बीच बचाव करने के लिए आए तो आरोपित अनिकेत और उसके पिता राजू कश्यप ने गालियां दी और तीनों के साथ लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]