ज्वेलरी शॉप और शराब दुकान से लाखों की चोरी का खुलासा जांजगीर पुलिस ने किया आरोपीयों को गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir Champa) की एक शराब दुकान (Liquor Shop) और ज्वेलरी शॉप में कुल 20 लाख की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि शराब दुकान में चोरी करने वालो आरोपियों ने सारंगढ़ (Sarangarh) में भी एक ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) से 20 किलो से अधिक चांदी (Silver) के जेवर उड़ा लिए थे। पुलिस ने 16 किलो 326 ग्राम चांदी, दो बाइक, डीवीआर, यूपीएस, मोबाईल सहित कई सामन जब्त किया है।

अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ASP Sanjay Mahadeva) ने बताया कि पामगढ़ थाना क्षेत्र के ससहा गांव स्थित सरकारी शराब दुकान (ASP Sanjay Mahadeva) में 31 जुलाई की रात 1.82 लाख की चोरी की वारदात को 4 चोरों ने अंजाम दिया था। उनसे उक्त चोरी का 36,000 रूपये बरामद किया गया है।

वहीं उसी शराब दुकान में 22 अगस्त की रात 9 लाख 25 हजार 110 रुपए की चोरी की भी हुई थी। वारदात को शराब दुकान के सफाईकर्मी ने ही अंजाम दिया था और चोरी के पैसे अपने घर में छिपा रखे था। बाद में 7.42 लाख रुपये सफाई कर्मी से जब्त किए गए थे।

इसी तरह 20 अगस्त को सांरगढ़ (Sarangarh) स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से 20 किलो चांदी की चोरी की गई थी। इस मामले में 16 किलो 326 ग्राम चांदी बरामद कर ली गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]