कोरबा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) । पिछले तीन दिनों से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश ने भादो मास में सावन की झड़ी का अहसास दिला दिया है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त ब्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। हसदेव बांध लबालब हो गया है। जिसके चलते 24 घंटे के भीतर दो बार बांध का गेट खोलना पड़ा है। वही बांगो बांध में भी 95 फीसदी भराव हो गया है।
बारिश को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। कोरबा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पाली, पोड़ी उपरोड़ा और ऊपरी इलाके में हो रही झमाझम बारिश का सीधा असर निचले क्षेत्रो में देखने को मिल रहा है। जिले के कमोबेश सभी नदी नाले उफान पर है। हसदेव बराज की खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। लिहाजा बुधवार की तड़के हसदेव बांध का एक गेट 12 फिट तक खोलना पड़ा था। वही 24 घण्टे के भीतर ही दूसरा गेट भी खोलना पड़ा है। गुरुवार की सुबह करीब 7.45 बजे हसदेव बराज का 12 और 7 नंबर गेट 12-12 फिट तक खोला गया है। दोनों गेट से करीब साढ़े 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे हसदेव उफान पर है। हालांकि प्रशाषन द्वारा निचली बस्तियों में रहने वालो को अलर्ट रहने की हिदायत दे दी गई है।
[metaslider id="347522"]