कोरबा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) आज महाविद्यालय समिति कक्ष में कोरबा नगर निरीक्षक विवेक शर्मा (पूर्व) रक्षित केंद्र निरीक्षक ने अध्यक्ष महाविद्यालय समिति डॉ आर एन पाण्डेय सर , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर सर से सौजन्य भेंट की । उस समय ज्योति भूषण विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एच के पासवान सर और महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अजय मिश्रा विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ सुनील तिवारी विभागाध्यक्ष फॉरेस्ट्री , अनिल राठौर विभागाध्यक्ष कम्यूटर साइंस उपस्थित रहे ।
जिन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर घुमंतू बच्चों और गरीब बच्चों के शिक्षण और UPSC, PSC, NEET, IIT, JEE, PET, PPT, स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दी जाती रही हैं । महाविद्यालय प्राचार्य ने उनसे शिक्षा में नवाचार एवं पोलिस प्रशासन से सहयोग करने की बात कही साथ ही समयानुसार महाविद्यालय से शिक्षक भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया ।
प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर एवं विवेक शर्मा ने गरीब बच्चों को किताबें प्रदान करने एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक मदद की व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा की व एक सकारात्मक सोच के साथ इस विचार को अति शीघ्र क्रियान्वयन करने का भी निश्चय किया।
[metaslider id="347522"]