सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन का नाम बरपाली-सरगबुंदिया किया जाए – प्रवीण उपाध्याय

कोरबा,करतला 16 सितम्बर (वेदांत समाचार)। भाजपा युवामोर्चा के जिला प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण उपाध्याय ने पत्र लिखकर रेल मंत्री, तथा क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत से आग्रह किया है कि, सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बरपाली-सरगबुंदिया कर दिया जाए, उन्होंने इस रेलवे स्टेशन का नाम सिर्फ सरगबुंदिया होने के कारण आसपास क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्या से अवगत कराया, साथ ही यह बताया कि आम बोलचाल की भाषा मे अभी भी लोग सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन को लोग बरपाली रेलवे स्टेशन ही बोलते है, इस दुविधा के कारण जब भी क्षेत्रवासी अन्यत्र कहीं स्टेशन से बरपाली के टिकट की मांग करते है तो, उन्हें असुविधा की स्थिति सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरपाली इस क्षेत्र के बड़े गांव होने के साथ साथ तहसील का रूप भी ले चुका है साथ ही संभावित विकासखंड भी है, इसके अलावा ये रेलवे स्टेशन बरपाली के बसाहट के करीब होने के कारण भी, लोग इसे बरपाली रेलवे स्टेशन ही कहते है, उन्होंने अपने पत्र में नैला स्टेशन का नाम बदलकर जांजगीर नैला किए जाने का भी जिक्र किया है, साथ ही उन्होंने रेल मंत्री को जनता की अपेक्षाओ से भी अवगत कराया है।

साथ ही क्षेत्र की जनता से भी ये अपील की है कि, ऐसे मुद्दों में किसी एक के प्रयास से या जल्दी से सफलता नही मिलने वाली, इसलिए क्षेत्रवासियों जहान संभव हो सके इस मुद्दे को उठाये साथ ही जनप्रतिनिधियों पर भी दबाव बनाए की वह भी इस मुद्दे को आगे तक ले जाये ।

             
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]