कोरबा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला में निवासरत लघु किसान जगन्नाथ, जल सिंह, कृपाराम, एवं फल सिंह ने मनरेगा योजना के तहत नया तालाब निर्माण कार्य से खेती किसानी कर सफलतापूर्वक जीवन यापन कर आमदनी प्राप्त कर रहा है उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ जलसिंह कृपाराम फल सिंह के पास कुल मात्र 2 एकड़ 40 डिसमिल कृषि योग्य भूमि था जिसमें वह कृषि कर बड़ी मुश्किल से वह अपने 12 परिवार का जीवन यापन कर पाते थे, उन्हें कृषि के माध्यम से ही आगे बढ़ने की इच्छा था, उनके मन में हमेशा बारिश कम होने से उनके फसल नुकसान होने का हमेशा डर लगा रहता था,वही कृषक मित्र ने उन्हें बताया कि मनरेगा योजना के तहत शासकीय भूमि में नया तालाब निर्माण कार्य कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं यह बात उन्हें अच्छी लगी और संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली अधिकारियों ने उन्हें मनरेगा योजना के तहत नया तालाब निर्माण कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ग्राम में नया तालाब निर्माण के लिए जगन्नाथ, जलसिंह, कृपाराम, एवं फल सिंह के द्वारा नय तालाब बनवाया गया,जिससे ग्राम वासियों को नया तालाब निर्माण हो जाने से वर्षा के पानी को एकत्रित कर उन्होंने अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जा रहा है, चारों किसान ने मिलकर सब्जी का फसल लगाई जिसमें उन्हें वर्ष 2020- 21 में ₹ 1 लाख 20 हजार रुपये का आमदनी हुई इसके लिए जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार यादव को धन्यवाद दिए जो इस कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आज उनकी परिवार खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं ,इस कोरोना काल के समय अपना खेती किसानी फसल उगा कर सब्जियों की बिक्री किए उन्हें इस महामारी के समय गरीबी स्थिति देखना नहीं पड़ा आज वही नया तालाब पानी से अपना सब्जियों का खेती कर रहे हैं पूरे परिवार इस बाड़ी में काम कर पैसा कमा रहे हैं और अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं इस तरह से नजारा हर किसान के ऊपर हो सकती है केवल मेहनत एवं लगन होनी चाहिए हमारी टीम हमेशा किसानों के प्रति जागरूक करने में लगे रहते है जो शासन की योजना का हर किसान को लाभ मिल सके ।
जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इसी तरह जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत करतली निवासी रामचरण पिता अधुरपाल ने मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कराने के बाद खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं उन्होंने भी ग्राम पंचायत करतली के रमतला मोहल्ला में निवासरत रामचरण का मनरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण के अंतर्गत डबरी के पानी से खेतों में सिंचाई के द्वारा धान सब्जी एवं मछली पालन कर सफलतापूर्वक जीवन यापन कर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं रामचरण के पास मात्र 4 एकड़ 50 डिसमिल कृषि योग्य भूमि एक ही जगह थी जिसमें कृषि कार्य कर पानी की समस्या के कारण बड़ी मुश्किल से अपने पांच परिवार का जीवन यापन कर पाते थे उनके मन में हमेशा बारिश कम होने से उनकी मन में नुकसान होने का डर लगा रहता था, कृषि मित्र ने उन्हें बताया कि मनरेगा योजना के तहत खेत में डबरी निर्माण कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं .
यह बात उन्हें अच्छी लगी और संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली डबरी निर्माण के लिए ₹1 लाख 50 हजार की स्वीकृति दी गई इसमें मनरेगा के तहत बने डबरी से उन्हें अब फसल नुकसान का डर नहीं रहा इसके उपरांत रामचरण के खेत में डबरी निर्माण हो जाने से वर्षा के पानी को एकत्र कर उन्हें अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी का उपयोग कर उन्हें प्रति वर्ष ₹85000 का आमदनी हुई इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आई अब उनका परिवार काफी खुशहाल जीवन यापन व्यतीत कर रहा है इसके अलावा डबरी निर्माण से उनके भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है ।
[metaslider id="347522"]