कुरूद मुद्दा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर देंगे धरना, धमतरी की राजनीति का बढ़ सकता है तापमान, ईधर कांग्रेस के बड़े नेताओं की खामोशी बनी चर्चा का विषय

धमतरी । कांग्रेस और भाजपा की तनातनी का किस्सा अभी तो फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि खबरे तो यह भी आ रही कि आगामी दिनों में पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक धरना देने की तैयारी कर रहे है। यह धरना प्रदर्शन भी उसी मुद्दे का एक पहलू बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि 09 सितंबर को कुरूद भाजपा कार्यालय में भाजपा और कांग्रेस के नेताओ में झड़प हुई, बात थाने तक तो पहुची बल्कि इस मुद्दे पर दोनो ही प्रमुख पार्टी के नेता अपनी अपनी बयानबाजी भी किये। आंदोलन प्रदर्शन भी लगातार हुये। अब इस मुद्दे पर यह ताजा खबर आ रही है कि आगामी दिनों में कुरूद के विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एसपी आफिस के सामने धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा कि अभी भाजपा की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन होता रहेगा कोर्ट की शरण भी ली जायेगी। वही पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर यदि धरना प्रदर्शन करते है तो इसे लेकर भी यह माना जा रहा है कि एक बार फिर राजनीतिक वातावरण का तापमान बढ़ सकता है।

 

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी, युंका और एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन


इस मुद्दे पर यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि अब तक इस मुद्दे में भाजपा हावी नजर आ रही है। भाजपा के सभी छोटे बड़े नेता खुलकर सामने आ भी रहे है। अब तो पूर्व मंत्री की धरना प्रदर्शन की भी चर्चा जोर पकड़ती जा रही है। मगर दूसरी ओर बात कांग्रेस के बड़े नेताओं की करे तो इस मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े नेता शांत है। जबकी युंका औऱ एनएसयूआई के प्रदर्शन सामने आये है। कांग्रेस के बड़े नेता इस मुद्दे पर अपने केबिन से ही बयान जारी कर सुर्खियों में रहने का प्रयास कर रहे है। यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है। बहरहाल कांग्रेस के बड़े नेता अब आगामी दिनों में सामने आये तो ये अलग बात होगी। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]