Korba : उफनता नाला पार कर गांव जाने को मजबूर तराईमार के ग्रामीण

0 बरसात में ग्राम तराईमार आवागमन बाधित, ग्रामीण परेशान।

0 तराईमार में पुल का आभाव, बरसात में हो रही समस्या।

कोरबा, करतला 14 सितंबर (वेदांत समाचार) विकासखंड करतला के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कलगामार के आश्रित ग्राम तराईमार के ग्रामीण उफनते नाले से परेशान है। बरसात के मौसम में बेन्द्रों नाले में बहुत अधिक पानी आता है जिससे ग्रामीणों का संपर्क मुख्यालय से टूट जाता है। ग्रामीणों को उफनता नाला पार करके राशन, खाद्यन्न और अन्य सुविधाएं लेनी होती है। पंचायत मुख्यालय और गांव के बीच नाला पड़ता है जो बरसात के मौसम में ग्रामीणों के लिए आवागमन में समस्या पैदा करता है। वही बच्चों को स्कूल और कर्मचारियों को भी कार्य में जाना पड़ता है जो पानी की तेज रफ्तार के बीच संभव नही हो पाता। ग्रामीणों का कहना है कई वर्षो से प्रशासन पुल बनाने का आश्वासन दे रहे है परंतु अबतक पुल की सुविधा ग्रामीणों को प्राप्त नही हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]